Osho Birthday: जब ओशो ने कहा, ‘दिल की सुनिए, ये सबसे बड़ा शिक्षक’

Osho Birthday and Motivational Quotes: ओशो (Osho) एक आध्‍यात्मिक विचारक के तौर पर जाने जाते हैं. 11 दिसंबर, 1931 को मध्य प्रदेश के कुचवाड़ा में उनका जन्म हुआ था. उन्‍होंने पूरी दुनिया को अध्यात्म से जोड़ा. जन्‍म के समय उनका नाम चंद्रमोहन जैन था. उन्‍हें आचार्य रजनीश के तौर पर भी जाना जाता है. बाद में वह ‘ओशो’ के नाम से जाने गए. ओशो अपने क्रांतिकारी विचारों के साथ ही अपनी जीवन शैली को लेकर भी दुनिया भर में चर्चित हुए.

Leave a Reply

Scroll to Top